सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी से पूछा कि वे उन मामलों का उल्लेख करें, जिनमें CBI की ओर से बैंकिंग घोटालों में शामिल बैंकों के स्वतंत्र निदेशकों के खिलाफ सबूत होने के बावजूद कदम नहीं उठाए गए। स्वामी की जनहित याचिका पर कोर्ट ने यह आदेश दिया। याचिका में बैंकों में विभिन्न घोटालों में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अधिकारियों की कथित भूमिका की जांच का आदेश देने की अपील की गई है।
चार सप्ताह में हलफनामा दायर करने को कहा
जस्टिस BR Gawai और न्यायाधीश विक्रम नाथ ने सुब्रमण्यम स्वामी से चार सप्ताह के भीतर इस संबंध में हलफनामा दायर करने को कहा। शीर्ष कोर्ट ने कहा कि अगर स्वामी यह स्पष्ट रूप से बताते हैं कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने स्वतंत्र निदेशकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, तो जांच एजेंसी की भूमिका की जांच की जा सकती है।
केवल व्यापक रूप से विषय को उठाया गया
सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट से कहा कि अगर RBI के अधिकारियों की भूमिका जांच प्रक्रिया में सामने आती है, उन्हें आरोपी के रूप में शामिल किया जाएगा और जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वामी ने केवल व्यापक रूप से विषय को उठाया है। याचिका में किसी विशेष उदाहरण का अभाव है।
याचिका में लगाए गए यह आरोप
स्वामी ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि किंगफिशर, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और यस बैंक जैसी विभिन्न संस्थाओं से जुड़े घोटालों में RBI अधिकारियों के शामिल होने की जांच नहीं की गई है। उन्होंने दलील दी कि विभिन्न परियोजनाओं को कोष आवंटन में महत्वूपर्ण भूमिका के बाद भी, RBI के नामित अधिकारियों के खिलाफ CBI जांच वर्ष 2000 से अबतक नहीं हुई है।
Source Link
पूर्व CM भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव को...
हाईकोर्ट ने DEEO के निलंबन पर लगाई रोक,
सुप्रीम कोर्ट ने ई-गेमिंग कंपनियों पर 28 फीसदी GST...
नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहीं फर्मों पर कठोर...
हाईकोर्ट बोला-पत्नी का बार-बार घर छोड़कर जाना मानसिक...
हम सभी को यह याद रखना चाहिए कि...', CJI चंद्रचूड़ ने...